*वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया*
सिद्धार्थनगर ।नगर पंचायत बिस्कोहर के श्री छेदी लाल इंटर मीडिएट कॉलेज मे बुधवार शाम को वार्षिकोत्सव का आयोजन बडे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सयुंक्त शिक्षा निदेशक मंडल बस्ती ओमप्रकाश मिश्र ,विशिष्ट अतिथि माध्यमिक बेसिक लेखाधिकारी सिद्धार्थ नगर निलोत्तम चौबे ने दीप प्रज्वलित कर मां स्वरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कालेज के संस्थापक श्री छेदीलाल जीके मूर्ति पर मल्यार्पण किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्रवन्धक दिलीप कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य दीपनरायन सिहं ने कार्यक्रम मे आये हुए अतिथियों का अंगवस्त्र व समृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मे छात्रा आरोही कसौधन व अनशिखा कसौधन स्वरस्वती वंदना व स्वागत गीत महिमा व आरती छात्रा द्वारा किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि सयुंक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल ओमप्रकाश मिश्र ने शिक्षकों अभिभावकों और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुएकहा कि छात्र-छात्राओं में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए अभिभावक, शिक्षक का आपसी सहयोग आवश्यक है।उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों के जीवन मे विद्या सर्वश्रेष्ठ धन होता है।
विद्यार्थी 6 घंटे विद्यालय में रहता है जबकि 18 घंटे अपने अभिभावक के साथ रहता है ।इसलिए अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका है समय-समय पर विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों से संवाद करता रहे।उन्होंने इस कालेज को अगले वर्ष तक साइंस की मान्यता कराने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सरकार ने एडड विद्यालय के कायाकल्प के लिए 75प्रतिशत अनुदान देने व 25प्रतिशत कालेज प्रवन्धन से व्यवस्था कर कायाकल्प कराने की व्यवस्था दिया है।
कार्यक्रम का अध्यक्षता अजय गुप्ता व संचालन अवधराम वर्मा ने किया।कार्यक्रम में छात्रा कोमल व रत्ना के द्वारा बडा नीक लागे देशवा की माटी पर नृत्य ,जलवा तेरा जलवा पर सुगंधी पान्डेय, हर कर्म अपना करेंगे सामूहिक नृत्य में शीतल, करिश्मा,रूमन ,निशा ने किया व दहेज़ प्रथा पर नाटक के माध्यम से आंचल, महिमा, आरती ,सुमन ,रिया कोमल आदि छात्राओं ने मंचन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अन्त मे प्रधानाचार्य दीपनरायन सिंह व विद्यालय प्रवन्धक दिलीप कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर डुमरियागंज सांसद सुपुत्र अभिषेक पाल, विजय वर्मा प्रधानाचार्य बढनी,रमाकांत द्विवेदी प्रधानाचार्य इटवा,धर्मेन्द्र मिश्र प्रधानाचार्य बांसी ,बीरेन्द्र बहादुर सिहं प्रधानाचार्य खुनियांव , भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिस्कोहर मैनेजर वात्सल्य कुमार,कांग्रेस नेता नादिर सलाम, आलोक मिश्रा , अखिलेश चौधरी, अविनाश त्रिपाठी, अंगद गौतम, विमला देवी, इंद्रजीत पांडेय, अजय प्रकाश वर्मा, संजीव कुमार मिश्रा,आदि विद्यालय परिवार व अभिभावक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।