जनपद के धानी ब्लाक के एक ग्राम पंचायत में आरसीसी सड़क का निर्माण गांव के कुछ लोगों ने रोक दिया है ।प्रमुख रास्ता होने के गांव ग्रामीणों समेत स्कूल आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने बीडीओ धानी को एक पत्रक देकर आरसीसी सड़क का निर्माण कराने की मांग किया है।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत कानापार में स्थित वार्ड नंबर पांच सीसी रोड का निर्माण/मरम्मत का ग्राम प्रधान के द्वारा कराया जा रहा है।दिवाल की चुनाई कराई गई है। सोमवार को दिन में बीडीओ धानी को दिए गए पत्रक में ग्रामीणों ने लिखा है कि गांव कुछ लोग सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया है ।
दिए गए पत्रक में यह भी लिखा है कि इस सड़क पर प्राथामिक उच्च प्रथामिक विद्यालय कन्या विघालय है ।जिस सड़क से प्रत्येक दिन बच्चे स्कूल आते है और जाते है । निर्माण कार्य रूक जाने से आवागमन में काफी समस्या पैदा हो रहा ।
बीडीओ धानी को ग्राम पंचायत सदस्यों में वीरेन्द्र, संगीता शर्मा, बेचनप्रसाद, प्रभावती, अजय सैनी, सरोज देवी, रामधनी, हरीशचंद, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पूनम त्रिपाठी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश मणि त्रिपाठी समेत तमाम लोगों ने पत्रक देकर सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग किया है ।