गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक
महाराजगज 3 मार्च। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने आज विकसित भारत हेतु संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकत्रीकरण अभियान की शुरुआत कर की है जिसके तहत आम जनता से सुझाव मांगे जाएंगे । आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला प्रभारी छठे लाल निगम और जिलाध्यक्ष संजय पांडेय और सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही ।
नेताओं ने कहा किने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र को लोगों की भागीदारी व सुझाव से विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र के रूप में बनाने का फैसला लिया गया है।नेता द्वय ने कहा कि पूरे देश से एक करोड़ से अधिक लोगों के सुझाव इकट्ठे किए जाएंगे जिनके आधार पर विकसित भारत के लिए पार्टी का संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत 26 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर की जा चुकी है।
इस संकल्प पत्र में जन-जन की भावना इसमें आए। उन्होंने कहा कि जन-जन की भावनाओं को चाहे युवा हो चाहे महिला हो, रोजगार हो, चाहे गरीब हो, चाहे किसान हो, शिक्षक हो, व्यापारी हो, उद्योगपति हो, आदिवासी हो, दलित हो, छात्र हो, कर्मचारी हो हर एक व्यक्ति के सुझाव हम संकल्प पत्र में लेंगे, उनको समाहित करेंगे और उन सभी सुझावों पर भारतीय जनता पार्टी केंद्र में अपना संकल्प पत्र जारी करेगी।उन्हीने कहा कि इस अभियान का जहाँ 26 फरवरी को केंद्र ने शुभारंभ किया था वहीं उत्तर प्रदेश में ये अभियान 15 मार्च तक चलेगा।
पूरे देश में भी और हमारे साथ प्रदेश का अभियान आज से शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि तीन टाइप के सुझाव जो इस अभियान के माध्यम से हम लेंगे सोशल मीडिया जैसे नमो ऐप, सोशल मीडिया के अन्य माध्यम फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, वॉट्सऐप इनके माध्यम से भी प्रदेश की जनता से संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगेगें और अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से सुझाव ना भेज सकें तो एक सुझाव बॉक्स होगा जिसके माध्यम से लिखित रूप में अपने सुझाव इस सजेशन बॉक्स में डाल सकता है।
उन्हांने कहा कि 9090902024 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी संकल्प पत्र के लिए सुझाव दे सकेंगे। मंडल स्तर पर भारतीय जनता पार्टी इस संकल्प पत्र को लॉन्च करेगी।नेताओं ने कहा किभाजपा भारत की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो घोषणा पत्र जारी नहीं करती है, संकल्प पत्र जारी करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम घोषणाओं पर नहीं संकल्प लेने और उसे पूर्ण करने पर विश्वास करते हैं।
उपरोक्त बातें नेताओ ने भाजपा कार्यालय में विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। ।पत्रकारों से बातचीत में नेता द्वय ने कहा कि विकसित भारत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है। मोदी की गारंटी इस देश की जनता का विश्वास है।
- महराजगंज:मुड़ली ग्राम पंचायत प्रधान रामबेलास ने ठंडक शुरू होते ही गरीबों में वितरण किया कंबल:गांव के गरीब बुर्जुगों के खिले चेहर
- बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared
- अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ*
इसी लक्ष्य के साथ हमने राष्ट्रीय स्तर पर संकल्प पत्र सुझाव अभियान आरंभ किया है। भाजपा का यह लक्ष्य है कि हम अपने संकल्प पत्र में आम जनता से सुझाव लेने, उनके विचारों को लेने और उसे शामिल कर रहे हैं ताकि 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूर्ण हो। इतने बड़े संकल्प को पूर्ण करने के लिए आम जनता की सहभागिता सबसे आवश्यक है।इस दौरान सदर विधान सभा संयोजक आशोक तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष प्रभाकर द्विवेदी मौजूद रहे।