एडीएम की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपन्न हुआ समाधान दिवस

एडीएम की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपन्न हुआ समाधान दिवस

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती


बस्ती। जनपद में आज शनिवार तहसील संपूर्ण समाधान दिवस सभागार कक्ष रुधौली में एडीएम कमलेश चंद्र की अध्यक्षता में जनमानस की सुनी गई फरियाद।

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 51 मामले प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर 11 का निस्तारण कर दिया गया। इसमें राजस्व के 23,विकास 07, कृषि एक,पुलिस 04,नहर विभाग एक,विद्युत 06,समाज कल्याण 03, पूर्ति तीन, पीडब्ल्यूडी से संबंधित 01, नगर पंचायत एक मामले प्राप्त हुई है।

तहसील समाधान दिवस पर उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुधौली शाहिद अहमद, तहसीलदार डॉ. रवि यादव, नायब तहसीलदार नीरज सिंह, विनय कुमार बीडीओ साऊघाट, सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared