पुलिसकर्मियो के सेवानिवृत्ति पर पुलिस कार्यालय पर आयोजित हुआ विदाई समारोह ।
जनपद मे सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियो के विदाई के दौरान पुलिस कार्यालय तथागत सभागार में भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनुरूद्ध कुमार के साथ पुलिस कार्यालय मे नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों के शानदार कार्यकाल को स्मरण करते हुए माल्यार्पण कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओ के साथ विदाई दी गई।
विदाई समारोह में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए क्षेत्राधिकारी द्वारा कहा कि सेवानिवृत्ति नौकरी का हिस्सा होता है । अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है । उन्होंने कहा कि अधिकारी को काम करने में तभी आनंद आता है, जब उनको वहां की जनता से सहयोग मिलता है ।
सभी ने ड्यूटी के दौरान अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। त्तपश्चात सभी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी को ससम्मान वाहन मे बैठाकर विदाई दी गयी ।
*सेवा निवृति हो रहे पुलिस कर्मियों का विवरण–*
1-उप निरीक्षक नागरिक पुलिस हरिन्द्र राम वर्तमान नियुक्ति थाना पनियरा – गृह जनपद बलिया 37 वर्ष 01 माह 28 दिवस का सेवा प्रदान करते हुए जौनपुर , मऊ, गोरखपुर , कुशीनगर, महराजगंज मे अपनी सेवाएं पुर्ण की ।
2-उप निरीक्षक नागरिक पुलिस – बृजभान पाण्डेय वर्तमान नियुक्ति थाना नौतनवा गृह जनपद संतकबीर नगर , 40 वर्ष 06 दिवस का सेवा प्रदान करते हुए 10 वी वाहिनी पीएससी , बाराबंकी के साथ जनपद पीलिभीत , बहराइच , गोण्डा , श्रावस्ती , महराजगंज मे अपनी सेवाएँ पूर्ण की ।