डीएम व एसपी महराजगंज ने नौतनवा तहसील के गांव टेढ़ी व गंगापुर में पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण,मिली कमियां दूर करने का निर्देश

गजेन्द्र नाथ पांडेय -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा संयुक्त रूप पुरन्दरपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले पोलिंग बूथ टेढी घाट व गंगापुर प्रा0वि0 का  निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान पाई गई कर्मियों एवं अव्यवस्थाओं को दूरकर, सुचारू एवं सुदृढ़ बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared