भगवान महादेव ने मां पार्वती को सुनाया राम नाम का महत्व: मानस मधुर जी

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*भगवान महादेव ने मां पार्वती को सुनाया राम नाम का महत्व: मानस मधुर जी*
खेसरहा क्षेत्र के पिपरा फरदंग गांव में वैनेश्वर महादेव के स्थान पर चल रहे नौ दिवसीय श्री गणेश महायज्ञ के दौरान वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक मानस माधुर ने सुनाया राम नाम के महत्व की कथा। जिसे सुनकर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।


उन्होंने कहा एक बार मां पार्वती जी ने शिवजी से पूछा आप शमशान में क्यों जाते हैं । और ये चिता की भस्म को शरीर पर क्यों लगाते हैं । उसी समय शिवजी मां पार्वती को शमशान ले गए । वहा एक शव अंतिम संस्कार के लिए लाया गया । लोग राम नाम सत्य है कहते हुए शव को ला रहे थे। शिव जी ने कहा कि देखो पार्वती इस शमशान की ओर जब लोग आते हैं तो राम नाम का स्मरण करते हुए आते हैं।

और इस शव के निमित कई लोगों के मुख से मेरा अति प्रिय दिव्य राम नाम निकलता है । उसी को सुनने मैं श्मशान में आता हूं और इतने लोगों के मुख से राम नाम का जाप करवाने में निमित बनने वाले इस शव का मैं सम्मान करता हूं प्रणाम करता हूं। और अग्नि में जलने के बाद उसकी भस्म को अपने शरीर पर लगा लेता हूं।


राम नाम बुलाने वाले के प्रति मुझे अगाध प्रेम रहता है। शिवजी ने कहा केवल एक बार राम का नाम लेने से सहस्त्र नाम ,भगवान के एक हजार नाम के बराबर होता है। एक राम नाम हजार दिव्य नामों के समान होता है।

राम नाम सभी आपदाओं को हारने वाला सभी संपदाओं को देने वाला सारे संसार को विश्राम शांति प्रदान करने वाला है । इस दौरान क्षेत्र के देवीदीन उपाध्याय,रामगोपाल, अमरनाथ, सभापति चौबे, राधे रमण, तौलन गौंड,दीपक त्रिपाठी , सूर्यनाथ त्रिपाठी आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared