बाइस साल बाद जोगी बनकर लौटा बेटा :जांच में अरून की जगह निकला नफीस-देखे अमेठी में नया ठगी का मामला https://youtu.be/UpE7huqEVJk?feature=shared

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

यूपी के अमेठी जनपद में नया ठगी का मामला प्रकाश में आया है ।लेकिन जांच में ठगी करने वाले जोगी का मामला खुल गया है ।ठगी करने वाला जोगी अरून के जगह नफीस निकला ।

बाईस साल पहले अरून नाम का युवक अमेठी से गायब हुआ था। तभी से परिजन खोजबीन कर रहे थे लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद निराश हो गए।

लेकिन 22 साल पहले गायब हुआ बेटा जब घर पंहुचा तो परिजन के आंसू छलक गया। लेकिन बेटा घर वापस लौटने के एवज में पहले मठ का दस लाख रूपए से अधिक रकम चुकाने की शर्त लगाई। पिता ने पुत्र मोह में जमीन बेच कर रूपए का इंतजाम कर लिया था।

लेकिन मामला को लेकर जब जांच हुआ तो बेटे अरून के रूप में जोगी बन कर घर आया अरून तो नफीस निकला।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared