*जातीय जनगणना कराने के लिए सौंपा ज्ञापन*
बांसी- सबका दल युनाइटेड के जिलाध्यक्ष राम सिंह राणा ने उपजिलाधिकारी बांसी द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर जातीय जनगणना कराने की मांग किया है।
मंगलवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसिंह राणा की अध्यक्षता व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार लोधी के साथ तहसील में ज्ञापन देने आए पार्टी के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन राजस्व निरीक्षक प्रमोद कुमार दूबे को सौंप दिया।
धर्म रक्षा मंच में तत्वाधान में होगा कुश्ती दंगल का आयोजन देश विदेश के मशहूर पहलवान होंगे सम्मलित
ज्ञापन में लिखा है कि समाज के वंचित शोषित व उपेक्षित वर्ग को उनकी उचित हिस्सेदारी मिल सके इसके लिए जातीय जनगणना कराए जाने की आवश्यकता है।
सार्वजनिक पोखरा से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग
इस दौरान परशुराम लोधी, भगवन्त प्रसाद कनौजिया, केशरी नन्दन, सोनी कुमार लोधी सहित तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।