सार्वजनिक पोखरा से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

सरकारी पोखरे पर‌ कब्जा हटवाने की मांग
नौगढ़ तहसील के विकास खंड बर्डपुर के ग्राम पंचायत बर्ड पुर नंबर 10 के टोला ठकुरापुर में गांव के दबंगों द्वारा सरकारी पोखरे पर कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर लिया गया है जिससे गांव के अनेकों लोगो का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है ग्रामवासी खलीलुर्रहमान ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी पोखरे पर किए गए कब्जे को तत्काल खाली करवाए जाने की मांग किए है।


ग्रामवासी खलीलुर्रहमान ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा अनेकों लोगो ने गांव में स्थित पोखरे गाटा संख्या 2349 जो कि सरकारी गढ्ढे के नाम पर दर्ज है।उपरोक्त लोग गाटा संख्या 2349 जो कि कागजी रूप में गढ़ई के नाम दर्ज है को बांटकर उत्तर तरफ जाने वाले 50घर से अधिक लोगो का आवागमन रहता है रास्ते को अवरुद्ध कर बाउंड्री वॉल बना लिए है।

और सरकारी पोखरे में मिट्टी आदि पाटकर कब्जा जमा लिया गया है यही नहीं टीन शेड डालकर गाड़ी आदि खड़ा करते है।चुकी वे लोग पैसा वाली पार्टी है और दबंग किस्म के लोग है।इस संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन लेखपाल अपनी उल्टी सीधी रिपोर्ट लगाकर मामले को दबा दे रहे है।

https://youtu.be/sAr26HDrlAU?feature=shared
https://youtu.be/gPLfiy1roxs?feature=shared

कोई सुनने वाला नहीं है।सरकारी पोखरे पर कब्जा होने के कारण लोगो का पानी भी गढ्ढे में नही जा पा रहा है नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता है जिससे गांव के लोग हैरान परेशान है गंदगी होने से लोगो में बीमारी फैलने को आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अवैध रूप से सरकारी पोखरे पर हुए कब्जे को तत्काल धवस्तीकरण करने की माग किया है।

कास्मेटिक की दूकान चलाने वाली महिला का फंदे से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव:https://youtu.be/Fhde2vSebBk?feature=shared

https://youtu.be/Fhde2vSebBk?feature=shared

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared