ऐसा देश है मेरा

मोहम्मद अयूब- जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*ऐसा देश है मेरा*
सिद्धार्थनगर।पांच दिवसीय महोत्सव का प्रथम रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम इंडियन आयडल विजेता कुलदीप चौहान एंड पार्टी के देशभक्ति पूर्ण गीतों से गुंजायमान रहा। जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,वो भारत देश है मेरा, मेरे देश की धरती सोना उगले, धरती सुनहरी अंबर नीला, हर मौसम रंगीला ऐसा देश है मेरा आदि एक से बढ़कर एक सदाबहार राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीत सुनाकर कुलदीप चौहान ने श्रोताओं को राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति की भावना से सराबोर कर तालियां बजाने तथा भारत माता की जयकार करने पर मजबूर कर दिया।


कुलदीप के साथ सह गायिका दीपांशी एवं गायक जमाल द्वारा प्रस्तुत गीतों को भी लोगों ने खूब पसंद किया और तालियों से कलाकारों का स्वागत करते रहे। कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित श्रोतागण उपस्थिति रहे।



जिला संवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared