भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या को लेकर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने विधानसभा के कार्यकर्ता संग तैयारी का लिया विधानसभा क्षेत्र का जायजा

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा सोमवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम को जन्मभूमि पर पांच सौ वर्ष बाद प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया जा रहा है । जारी गाइड लाइन के अनुसार विधानसभा क्षेत्र को राममय, कीर्तन,जागरण,समेत घर पर दीपक जलाकर खुशियां मनाने का निर्देश है ।जिसमें पीएम मोदी का लाइव प्रसारण आदि कार्यक्रम होना है । विधानसभा के विधायक व सांसद को अपने अपने क्षेत्र में रह कर कार्यक्रम को सफल बनाना है ।

Purvanchal bulletin YouTube channel सब्सक्राइब करें-गजेंद्र नाथ पांडेय

जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ पुलिस कर्तव्यों का निर्वहन करें: पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह

रविवार को देर सायं नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी विधानसभा क्षेत्र के मोहनापुर ढाला के कार्यालय पर पंहुच कर सोमवार को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या को लेकर कार्यकर्ताओं संग विधानसभा के सभी नागरिकों को बधाई देते हुए कहा की भाजपा की सरकार ने इतिहास रचा है । भगवान श्रीराम को प्राण प्रतिष्ठा कर अयोध्या का राज भगवान श्रीराम को सौंप रही है । भगवान राम अयोध्या सहित सभी देशवासियों का कल्याण करें ।देश को समृद्ध शाली बनाने के लिए अपना कृपा भारतीय जनता पार्टी पर सदैव बनाए रखे।

https://youtu.be/53HE9IU4RrY?feature=shared:35 वर्ष से गोरखपुर सोनौली हाइवे के मोहनपुर ढाला के पटरी पर अतिक्रमण-पीड़ित नहीं घुस पा रहा घर के अंदर, पीडब्ल्यूडी व जिम्मेदार अधिकारियों का लगा रहा चक्कर-देखे पीड़ित योगी सरकार के जिम्मेदार को ताकता रह गया-वैरंग हो गए वापस

सोमवार को विधानसभा में विधायक ऋषि त्रिपाठी स्वयं कार्यकर्ता संग हर्षोल्लास पूर्वक कार्यक्रम को मनाएंगे।तथा तमाम आयोजन में उपस्थित रहते हुए पीएम मोदी का लाइव भी देखेंगे कार्यकर्ता संग।

इस अवसर पर प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश मिश्र,भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चन्द्र पाठक, अमन शुक्ला प्रधान राजधानी,नरेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल,दिलीप चौधरी ,सोनू मिश्रा, सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared