प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लॉन्च हुआ मंदिर आलिशान भजन

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक


*प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लॉन्च हुआ मंदिर आलिशान भजन*
गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध भजन लेखक,कवि एवं साहित्यकार प्रमोद चोखानी द्वारा लिखित भजन मंदिर आलीशान उन्हीं के स्वर में रिलीज हुआ।


इसका लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री पुष्प दत्त जैन एवं गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव व संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डॉ राकेश श्रीवास्तव, ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह व वरिष्ठ साहित्यकार सैयद असीम रऊफ संयुक्त रूप से किया ।


इस अवसर पर प्रमोद चोखानी ने कहा कि यह उनकी छोटी सी कोशिश है ताकि जब भी इतिहास लिखा जाए तो उनका योगदान भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पुष्पदत्त जैन ने उनको सम्मानित भी किया ।


कार्यक्रम के संयोजक मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बहुत सारे लोगों का भजन रिलीज हो रहा है सभी को सुनने और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है

जिम्मेदारी एवं ईमानदारी के साथ पुलिस कर्तव्यों का निर्वहन करें: पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह


इस अवसर पर आशिया गोरखपुरी,उत्कर्ष पाठक,रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला, गौतम गोरखपुरी, दिनेश पाठक आदि मौजूद रहे
कार्यक्रम के सहसंयोजक उत्कर्ष पाठक ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया

22,23 एवं 24 जनवरी को एन0आई0एक्ट की धारा 138 के मामलों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय देवरिया में होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव अशोक कुमार दूबें

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared