महराजगंज जनपद के एक गांव के एक डाक्टर के द्वारा सूई लगाने से जानलेवा साबित होने का मामला प्रकाश में आया है ।जीवन मौत से लड़ रहे डाक्टर के लापरवाही के शिकार हुए पीड़ित के बेटा ने सीएमओ,डीएम व एसपी महराजगंज को शिकायत पत्र देकर जांच कराने के साथ गांव के डाक्टर पर कार्रवाई की मांग किया है ।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौहरपुर निवासी सोहन पुत्र भागवत ने एक शिकायत पत्र सीएमओ,डीएम,एसपी व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को देकर जांच व कार्यवाही के लिए लिखा है कि विमार पिता का इलाज गांव के एक मेडिकल स्टोर के डाक्टर से कराया था ।जिसके द्वारा इंजेक्शन लगाया गया था। जिससे पुरे शरीर में इंफेक्शन फैलने के साथ बांह में सूजन हो गया।लेकिन मेडिकल स्टोर के डाक्टर ईलाज करते रहे बोले ठीक हो जाएगा।
लेकिन जब काफी समय वित गया तो जबाब दे दिया। विमार पीड़ित का बेटा जिला अस्पताल पर ले गया।जहां पर डाक्टर ने जांच बोले की ईलाज कराइए ठीक होगा तो ठीक है नहीं तो हाथ कटवाना पड़ेगा। जिससे विमार पिता का गरीब काफी परेशान हैं ।इधर मेडिकल स्टोर संचालक डाक्टर ने भी हालत गंभीर होते हुए देख ईलाज करने से इंकार कर दिया है ।
मेडीकल स्टोर संचालक डाक्टर के लापरवाही को लेकर पीड़ित बेटा ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री व मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज,डीएम व एसपी को शिकायत पत्र देकर विमार पिता की जांच कराने के साथ ही कार्यवाही की मांग किया है ।
इस संबध में मेडीकल स्टोर संचालक डाक्टर ने बताया की हमने चड्ढा पर सूई लगाया था । सूई लगाने से कोई समस्या पैदा नहीं हुआ है ।
जबकि इस संबध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेन्द्र प्रसाद का कहना है मामला संज्ञान में है जल्द जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगी।