जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बकैनिहा हरैया गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा की कारवां को लेकर बुधवार को दिन में जनपद के वरिष्ठ नेता व नौतनवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी समीर त्रिपाठी पंहुचे।जहां पर तमाम तरीके के आयोजन को पूर्ण कर विकसित भारत के लिए संकल्प दिलाया।
बुधवार को दिन में क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैनिहा हरैया में विकसित भारत संकल्प यात्रा की गारंटी की गाड़ी विकास के गारंटी को लेकर पहुंची। गांव महिलाओं ने मोदी सरकार के विकास के गारंटी की गाड़ी का फूल वर्षा कर स्वागत किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता समीर त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर पुजन अर्चन के बाद शुभारंभ किया।स्कूल के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा गांव की महिलाओं का अन्नप्राशन व गोदभराई संस्कार को भी किया गया।मुख्य अतिथि त्रिपाठी व प्रधान अखिलेश्वर शुक्ला उर्फ पुजारी शुक्ला ने गांव में हुआ विकास की जानकारी देने के साथ ही पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा योजना में 100 दिन पूर्ण कर चुके मजदूरों,समेत स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार की सभी योजनाएं लाभार्थियों तक आसानी से पंहुच रहा है ।भाजपा सरकार में कोई भी ब्यक्ति गरीब नहीं रहेगा । जिसके लिए मोदी व योगी की सरकार दिन रात एक नया नया योजनाओं को लागू कर रहे । जिससे सबका विकास हो रहा है।
मुख्य अतिथि त्रिपाठी 2047 तक विकसित राष्ट्र भारत को बनाने के सैकड़ों महिला पुरूष व युवक, युवतियों को संकल्प दिलाया।इस अवसर पर आंगन बाड़ी, स्वास्थ्य विभाग,कृर्षि विभाग, ब्लाक के कर्मचारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे हैं।