कमिश्नर कार्यालय एवं परिसर में चला स्वच्छता अभियान

कमिश्नर कार्यालय एवं परिसर में चला स्वच्छता अभियान

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। सूबे के मा. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह द्वारा आयुक्त कार्यालय एवं परिसर में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। यह स्वच्छता अभियान आगामी 21 जनवरी तक चलाया जायेगा। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पांडेय, उपनिदेशक पंचायत समरजीत यादव, अनुपम कुमार, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, अमित कुमार उपाध्याय, अमन उपाध्याय, संजय कुमार श्रीवास्तव, सौरभ कुमार, राजेश, आलोक सिंह, मुमताज अहमद, दिनेश कुमार, संजय गौड़ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared