गैंगस्टर एक्ट अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

*गैंगस्टर एक्ट अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे*

ढेबरुआ थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 3 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।


पकड़े गए अभियुक्त का नाम लक्ष्मण यादव पुत्र राम हरख यादव, सालिक राम यादव पुत्र गया चंद्र यादव,नसीम अहमद उर्फ जुम्मन पुत्र झीन्ना उर्फ करम हुसैन है। तीनो अभियुक्त ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम परसा दीवान व दूधवनिया बुजुर्ग के निवासी है।

तीनों के विरुद्ध ढेबरूआ थाना में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शशांक कुमार सिंह,कांस्टेबल शहजाद अली,सौरभ सिंह,का सत्येंद्र यादव शामिल रहे।



तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बासी सिद्धार्थनगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared