जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बस्ती सदर में हुआ सम्पन्न

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बस्ती सदर में हुआ सम्पन्न

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती




बस्ती। जनपद में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बस्ती सदर में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा समय से निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 71 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 15 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग 22, पुलिस 18, विकास 9 तथा अन्य विभागों के 22 मामलें आये।


सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. रमा शंकर दुबे, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, मनोज प्रकाश, डीडीओ संजय शर्मा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. अमर सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, डीपीआरओ रतन कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी, गन्ना अधिकारी मंजू सिंह, सीओ विनय चौहार, प्रीती खरवार, पीओ डूडा सुनीता सिंह, तहसीलदार तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared