*ई ओ कर रहे है सफाई कार्य का निरीक्षण*
चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
जिलाधिकारी के आदेश पर आज नगर पंचायत कपिलवस्तु के डिवाइडर के बिजली पोलो पर लगे बैनर पोस्टर को नगर पंचायत कर्मियों ने हटा दिया है।
नगर पंचायत कपिलवस्तु के बर्ड पुर बाजार में सड़क में बीच डिवाइडर में लगे बिजली के पोलो पर अनेकों लोगो ने अपना अपना प्रचार प्रसार का बैनर पोस्टर लगा दिया था जिससे लोगो को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था पोलो पर लगे पोस्टर से दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती थी।अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि बिजली के पोल पर लगे बैनर पोस्टर को हरवा दिया गया है।कोई भी व्यक्ति पोल पर बैनर पोस्टर न लगाए इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
एक अन्य समाचार के अनुसार अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार द्वारा आज सुबह 6 बजे ही नगर की साफ सफाई का अनुश्रवण किया गया और खुद नगर पंचायत के कई स्थानों पर जाकर साफ सफाई का निगरानी करते हुए नगर को स्वच्छ रखने के लिए नगर पंचायत कर्मियों को निर्देश दिए।
https://www.youtube.com/live/DyQWYfozLas?feature=shared
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थ नगर