छात्रों को दिलाई शपथ, कहा-सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का अनिवार्यतः करें पालन
जनपद स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में परिवहन विभाग द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडा़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक श्याम धनी राही ने किया। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु छात्रों को शपथ दिलाई तथा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।
उन्होंने लोगों से सड़क नियमो को आत्मसात करने का आग्रह किया और अपील किया कि सभी लोग अनिवार्य रुप से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें। ए आर टी ओ सुरेश कुमार मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम जनमानस को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक व ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमरेश यादव ने सड़क सुरक्षा के नियम पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर पी टी ओ राजेंद्र प्रसाद एआरआई, बृजेश कुमार वरिष्ठ सहायक अजय कुमार सिंह, समेत विद्यालय के प्रधानाचार्य राम केवल शर्मा बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू चौहान विद्यालय के आचार्य बंधुओं समेत विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थ नगर