डबल इंजन की सरकार में जिले के विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से विकास के नाम पर खाक बटोर रहे, लक्ष्मीपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव के प्रधान-सीडीओ की लापरवाही कहे या डीपीआरओ महराजगंज की? दर्जनों गांव में महिनों से नहीं है सचिव

ब्लाक मुख्यालय लक्ष्मीपुर बीडीओ कार्यालय के गेट पर विकास के नाम पर शो पीस के नाम पर दिख रही अधिकारियों की गाड़ी



गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ विकासपरक फरमान पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक के अधिकारी भारी पड़ रहे हैं ।सरकार का फरमान बेअसर दिखाई दे रहा है ।विकास परक निर्देश व आदेशों को ताक पर रख जिले के मुख्य विकास अधिकारी से लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी काम कर रहे हैं ।जिसका नजारा लक्ष्मीपुर ब्लाक के लगभग 20 ग्राम पंचायतों में सचिव के नियुक्ति को लेकर देखने को मिल रहा है।चूंकि प्रदेश सरकार विकास के गांव में संततशील रूप से विकास के लिए कार्य में तेजी लाने के लिए फरमान जारी किया है। लेकिन गांव में सचिव का पद महिनों से खाली है ।इस लिए गांव में विकास के नाम पर खाक पक रहा है।

जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के लगभग 20 ग्राम पंचायतों में महिनों से सचिव नहीं है । जिससे गांव का विकास महिनों से बाधित है । प्रधान बेचारे ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी का दर्शन करने आते हैं ।पुछते है साहब कब हमारे गांव में सचिव की नियुक्ति होगी ।एक जबाब मिलता है ।सचिव के नियुक्ति के लिए हमने पत्र जिला पर भेज दिया है । प्रधान बीडीओ कार्यालय का दर्शन व गाड़ी पर लगे बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार का ब्लाक के बीडीओ कार्यालय गेट से दर्शन कर चल देते हैं । जिससे ग्राम प्रधान सरकार द्वारा संचालित ग्राम पंचायत में योजना का विकास नही कर पा रहे हैं।

इस संबध में सीडीओ महराजगंज संतोष कुमार राय का कहना है कि लक्ष्मीपुर ब्लाक के जिन ग्राम पंचायतों में सचिव नहीं है उस ग्राम पंचायत सचिव के नियुक्ति के लिए फाइल को स्वीकृति कर जिला पंचायत राज महराजगंज के कार्यालय में भेज दिया गया है ।

जब की डीपीआरओ महराजगंज यावर अब्बास का इस संबध में कहना है की सचिवों के नियुक्ति की प्रक्रिया पुरा हो चुका है ।जल्द ही ग्राम पंचायत में सचिव नियुक्त होंगे

लेकिन यह बात कहते हुए एक पखवारे से अधिक समय बीत गए। लेकिन खाली लगभग बीस ग्राम पंचायतों में सचिव की नियुक्ति अभी तक खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है ।जब की गांव में इस खेत खलिहान फसल काट कर खाली किए हैं किसान इसी समय कच्चा पक्का सड़क का निर्माण आसानी ग्राम पंचायतों के द्वारा किया जाता है ।लेकिन जब किसान अपने फसल की बुवाई कर देगा तो मनरेगा से बनने वाली कच्चा सड़क नहीं बनने देगा ।चूंकि वह अपने फसल को सुरक्षित करेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared