गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर रेंज के रेंजर के के गुप्त ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव चैनपुर में छापेमारी कर अवैध साखू के चिरान की लकड़ी बरामद कर कब्जे में बनकर्मिको के संग ले लिया।
बनक्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार गुप्त ने बताया की मुखबिर के सूचना पर रविवार को क्षेत्र के गांव चैनपुर में पप्पु सिंह के घर पर बनकर्मिको संग छापे मारी किया गया। जिसमें अवैध साखू के चिरान की लकड़ी बरामद कर कब्जे में ले लिया गया है । आवश्यक कार्रवाई चल रहा है।