रेंजर लक्ष्मीपुर का चैनपुर गांव में पप्पु सिंह के घर पर,साखू चिरान की लकड़ी बरामद करते हुए:देखें रेंजर की टीम के द्वारा चिरान की लकड़ी —

चैनपुर गांव में पप्पु सिंह के घर पर साखू के चिरान की लकड़ी बरामद करते हुए

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर रेंज के रेंजर के के गुप्त ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव चैनपुर में छापेमारी कर अवैध साखू के चिरान की लकड़ी बरामद कर कब्जे में बनकर्मिको के संग ले लिया।

बनक्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार गुप्त ने बताया की मुखबिर के सूचना पर रविवार को क्षेत्र के गांव चैनपुर में पप्पु सिंह के घर पर बनकर्मिको संग छापे मारी किया गया। जिसमें अवैध साखू के चिरान की लकड़ी बरामद कर कब्जे में ले लिया गया है । आवश्यक कार्रवाई चल रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared