यूपी सीएम समेत स्वास्थ्य मंत्री का आदेश स्वास्थ्य सेवा को लेकर बस्ती के …

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरी बस्ती का देखें हाल-सिद्वार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती

डा. देवेंद्र ड्यूटी से नदारद, फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरी





बस्ती। एक ओर जहां सूबे की योगी सरकार ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का काम कर रही है तो वही पदाभिहित चिकित्सक डा. देवेंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरी में तैनात होते हुए भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने में असमर्थ दिखाई पड़ रहे है। प्राप्त सूचना के अनुसार डा. देवेंद्र की तैनाती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरी में है।

लेकिन आज मीडिया टीम की जमीनी पड़ताल में पता चला डा. साहब की नियुक्ति तो पीएचसी पर ही है अपितु ड्यूटी पर आकस्मिक समस्या आने पर ही आते है। उक्त डा. संपर्क सूत्र के माध्यम से संपर्क करने पर पता चला कि सीएचसी पर मरीज देख रहे है।

मीडिया टीम द्वारा जब सीएचसी पर जाकर जानकारी की गई तो पता चला की ड्यूटी पर अभी नही आए घर से निकले है रास्ते में है। इस संबध में सीएचसी अधीक्षक रूधौली आनंद मिश्रा से की तो उन्होंने बताया मेरी नवीन तैनाती है एक सप्ताह के भीतर सब सही हो जायेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared