तथाकथित पशु चिकित्सकों की भरमार, जिम्मेदार बने मूकदर्शक
बस्ती। जनपद के विकास खंड रूधौली में तथाकथित पशु चिकित्सकों की बाढ़ आ गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुरूप आज मीडिया टीम द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी रूधौली से वार्तालाप के दौरान तथाकथित पशु चिकित्सकों की जानकारी की गई। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही अभियान चलाकर क्षेत्र में गैर पंजीकृत व पंजीकृत पशु मित्र की सूची तैयार कर गैर पंजीकृत चिकित्सकों को नोटिस जारी कर सुसंगत कार्यवाही की जाएगी।