बस्ती के रूधौली क्षेत्र में पशु-चिकित्सक बहुतायत- हल्कान पशु सेवक-सिद्वा…

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

तथाकथित पशु चिकित्सकों की भरमार, जिम्मेदार बने मूकदर्शक





बस्ती। जनपद के विकास खंड रूधौली में तथाकथित पशु चिकित्सकों की बाढ़ आ गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुरूप आज मीडिया टीम द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी रूधौली से वार्तालाप के दौरान तथाकथित पशु चिकित्सकों की जानकारी की गई। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही अभियान चलाकर क्षेत्र में गैर पंजीकृत व पंजीकृत पशु मित्र की सूची तैयार कर गैर पंजीकृत चिकित्सकों को नोटिस जारी कर सुसंगत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared