क्षेत्र के रोहिनी नदी के तटबंध व पुल पर क्षेत्र के लोग पंहुच कर मेला पर्व का बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक देखा ।मेला में मिठाई से लेकर बच्चों के खेल का समान बड़े पैमाने पर विक्री हुआ।
महराजगंज जनपद के रोहिन नदी के तटबंध व पुल पर स्नान के दिन जंहा पर पंहुच कर स्थानीय लोग गंगा जी में स्नान करने के साथ दान पूर्ण व गऊदान करते थे ।अब वह परंपरा खत्म हो रहा है। चूंकि रोहिन नदी का पानी इतना दूषित हो गया की श्रद्वालुओं के द्वारा रोहिन नदी के पानी में उतरना ही नहीं चाहते हैं ।जिसका नजारा सोमवार को दिन में अमहवा में स्थित पुल व रोहिन नदी के तट पर देखने को मिला।