अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो
*मतदाता पंजीकरण करने के लिए ऑनलाइन सुविधा का उठाये लाभ:एडीएम*
_*देवरिया(सू0वि0) 06 नवंबर।*_ उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 09 दिसंबर 2023 तक गतिमान है। इस अवधि में 4 व 5 नवंबर को विशेष अभियान आयोजित किये जा चुके हैं तथा 25 व 26 नवम्बर 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर 2023 को विशेष अभियान आयोजित किये जायेंगे। स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां परिचालित है। उन्होंने बताया है कि भावी मतदाताओं के साथ-साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का पूर्ण लाभ वर्तमान मतदाताओं को प्राप्त होगा। मतदाताओं को ऑनलाइन पंजीकरण करने में सुविधा हो इस कार्य हेतु , वोटर हेल्पलाइन एप, क्यूआर कोड तथा www.voter.eci.gov.in के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
*