पूर्व प्रधान बलवंतसिंह ने रामलीला मंच का फीता काट कर किया उदघाटन
लक्ष्मीपुर विकासखंड के अड्डा बाजार पैसिया उर्फ कोनघुसरी में आज से हो रहे रामलीला के मंच का फीता काट कर उद्घाटन करते बनगाई के पूर्व प्रधान बलवंतसिंह साथ में बैजनाथपुर चरका के राजन पाठक रहे है।
इस रामलीला के व्यवस्थापक बिनोद चौबे है यह रामलीला कयी सालों से यहां पर हो रहा है इस रामलीला को देखने के लिए कयी गांव के लोग देखने के लिए आते हैं