महराजगंज, 25 अक्टूबर 2023, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण 27 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा की इसके लिए विशेष अभियान भी जिला प्रशासन द्वारा चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद का मतदाता लिंगानुपात प्रदेश के औसत से कम है, इसलिए प्रशासन का उद्देश्य इस औसत में सुधार करना और ज्यादा से ज्यादा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को जोड़ना है। सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा है कि प्रशासन के इस अभियान में उनका पूर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंटों की सूची ससमय प्रशासन को उपलब्ध करा दें और प्रयास करें कि अभियान के दौरान बूथ लेवल एजेंट को बदला न जाए ताकि पार्टी का एजेंट बीएलओ के साथ समन्वय कर पुनरीक्षण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित करने में सहयोग दे।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि इस बार पुनरीक्षण अभियान में प्रशासन का प्रयास है कि दिव्यांग, वनटांगिया, थर्ड जेंडर, 18 से 19 आयु वर्ग के युवा और महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ सकें। इसलिए सभी लोगो से अनुरोध है उक्त समूह के मतदातों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान के दौरान राजनीतिक दलों को कोई आपत्ति है तो तत्काल प्रशासन के संज्ञान में लाएं। प्रशासन उनमें उचित कदम उठाएगा। कहा कि पूर्व में राजनीतिक दलों का पूर्ण सहयोग रहा है और उम्मीद है कि आगे भी राजनीतिक दलों का सहयोग मिलेगा, ताकि शुचितापूर्ण निर्वाचक नामावली को तैयार किया जा सके।
जिलाधिकारी महोदय ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निर्वाचक नामावली की पीडीएफ कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया की पुनरीक्षण अभियान के प्रथम दिन ही सुनिश्चित करें कि कोई बूथ जीरो बूथ की श्रेणी में न रहे और न्यूनतम एक फॉर्म अवश्य प्राप्त हो जाए। उन्होंने युवा मतदात वाले केंद्रों जैसे महाविद्यालय, इंटर कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक में विशेष कैंप आयोजित करने और कोचिंग संस्थान, जिम आदि के संचालकों से भी समन्वय कर युवा मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में उन्होंने डीआईओएस को सभी शैक्षणिक संस्थानों में 01/01/2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, छात्र–छात्राओं की सूची महाविद्यालयों से प्राप्त कर एसडीएम को उपलब्ध कराएं।
सहायक निर्वाचक अधिकारी 27 अक्टूबर 2023 को संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। विशेष अभियान 04 व 05 नवंबर, 25 व 26 नवंबर और 02 व 03 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। दावों और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को किया जाएगा। पुनरीक्षण हेतु जनपद में कुल 2084 बीएलओ और 195 सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, उपजिलाधिकारी निचलौल व सदर, भाजपा जिला मंत्री गौतम तिवारी व महामंत्री राजेश यादव, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी सुहेल अहमद सहित सपा व बसपा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।