भाजपा में टिकट के लिए अब उम्र बाधक नहीं: चुनाव जीतने के लिए पार्टी बुर्जुग नेताओ पर भी भाजपा लगा सकती दाव-ब्रेकिंग न्यूज-सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट

भाजपा में टिकट के लिए अब उम्र बाधक नहीं: चुनाव जीतने के लिए पार्टी बुर्जुग नेताओ पर भी भाजपा लगा सकती दाव-ब्रेकिंग न्यूज-सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
संवाददाता – सिद्धार्थ शुक्ला
ब्यूरो रिपोर्ट। भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए 75 वर्ष आयु सीमा को अब हटा लिया है। चुनावी रण में पार्टी जिताऊ बुजुर्ग नेताओं पर भी दांव लगा रही है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी ने चुनावी समीकरण के हिसाब से 75 वर्ष और उससे अधिक आयु के नेताओं को भी प्रत्याशी बनाया है।

तीन राज्यों में आयु सीमा की छूट हटने से उत्तर के कई मौजूदा सांसदों के लिए फिर उम्मीद की किरण जगी है।मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी ने चुनावी समीकरण के हिसाब से 75 वर्ष और उससे अधिक आयु के नेताओं को भी प्रत्याशी बनाया है। तीन राज्यों में आयु सीमा की छूट हटने से उत्तर के कई मौजूदा सांसदों के लिए फिर उम्मीद की किरण जगी है।2014 में भाजपा ने 75 वर्ष से अधिक आयु के नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने और उन्हें चुनाव में टिकट नहीं देने का सैद्धांतिक निर्णय लिया था। इसी निर्णय के तहत भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे लालकृष्ण आडवाणी, मुरलीमनोहर जोशी जैसे दिग्गज नेता मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं पा सके।




वहीं उन्हें चुनाव लड़ने का मौका भी नहीं मिला। 2014 में देवरिया से सांसद रहे और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र को भी 75 वर्ष से अधिक आयु होने के कारण 2018 में मंत्री पद से हटाया गया था। विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने यूपी में भी 75 वर्ष से अधिक आयु होने के कारण तत्कालीन मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, राजेश अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहित अन्य विधायकों के टिकट काट दिए थे।


भाजपा ने मध्यप्रदेश में 75 वर्ष से अधिक आयु के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को एमपी की चंदेरी सीट से टिकट दिया गया है। सतना जिले की नागौद सीट से 80 वर्षीय नागेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है। मध्यप्रदेश की रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा से भी 81 वर्षीय नागेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से 79 साल के बाबूलाल मेवरा को प्रत्याशी बनाया है।
राजस्थान के अजमेर जिले की अजमेर उत्तर सीट से 75 वर्षीय वासुदेव देवनानी को पांचवीं बार प्रत्याशी बनाया गया है। गुजरात विधानसभा चुनाव में 76 वर्षीय योगेश पटेल को मांजलुपर से टिकट दिया था। वह चुनाव जीते भी हैं।


इन सांसदों की जगी उम्मीद


आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी, बरेली के सांसद संतोष गंगवार सहित अन्य सांसद जो 75 वर्ष से अधिक आयु या उसके आसपास की उम्र के हैं उनके मन में राजनीति भविष्य को लेकर फिर उम्मीद की किरण जगी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared