देवरिया में हुए सामूहिक हत्याकांड के लिए प्रशासन और पुलिस जिम्मेदार नागेन्द्र शुक्ला:पांच करोड रूपए की सहायता दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से किया

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

देवरिया में हुए सामूहिक हत्याकांड के लिए प्रशासन और पुलिस जिम्मेदार नागेन्द्र शुक्ला

क्रासर पांच करोड रूपए की सहायता दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से किया

नौतनवा महाराजगंज देवरिया जिले के फतेहपुर गांव के टोला लेड़हा में हुए 2 अक्टूबर के सामूहिक नरसंहार में छह लोगों की हत्या की जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन है यह पुलिस और प्रशासन के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के प्रार्थना पत्र पर फौरी तौर पर अमल किया होता तो शायद यकीन होना नरसंहार नहीं होता परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कहीं न कहीं इस बात को दर्शाता है कि कानून व्यवस्था कंट्रोल से बाहर है इसके जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बनकर देवरिया कांड को देख रहे हैं यह बातें नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि देवरिया हत्याकांड के जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन के लोग हैं और इन्हें कठोरता दंड दिया जाना उचित होगा उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि मृतक के परिजन को 10 करोड़ रूपया‌‌ कि अहेतुक सहायता दिया जाए सरकार सेयह भी मांग किया कि देवरिया हत्याकांड से मौजूदा सरकार को सीख लेना चाहिए कि प्रत्येक जनपदों में जमीनी विवाद चरम सीमा पर है और इसके समय रहते निस्तारण नहीं हुआ तो इसी तरह की घटनाओं की पुनरावृत्तिकरते रहेंगे लोग सामूहिक नरसंहार के दोषियों को विरुद्ध कार्रवाई के साथ-साथ उनके मनोबलल को तोड़ने के लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared