सपा जिलाध्यक्ष पंहुचे फतेहपुर गांव: दोनों मृतक परिवार के प्रति किया संवेदना ब्यक्ति

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो

देवरिया सपा जिलाध्यक्ष व्यास यदव अवनीश यादव रूद्रपुर थाना के गांव फतेहपुर दोनों पक्ष मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।सपा जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है ।अध्यक्ष ने कहा जो बहने अनाथ हुई है । उनके भाई की तरह सदैव साथ खड़ा रहूंगा।इस दुख की घड़ी में दोनों परिवार के संवेदना व्यकत करते हुए कहा है की ईश्वर दोनो परिवारजनों को साहस व ताकत प्रदान करे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared