हस्ताक्षर के दूसरे दिन किसान नेता ने ट्रेन यात्रियों से कराया हस्ताक्षर

गजेंद्र नाथ पांडेय

हस्ताक्षर के दूसरे दिन किसान नेता ने ट्रेन यात्रियों से कराया हस्ताक्षर

नौतनवा महाराजगंज रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से नौतनवा और नौतनवा से गोरखपुर तक ट्रेनों की संख्या बढ़ाने व ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने रेलवे स्टेशन नौतनवा में मा हस्ताक्षर अभियान 2 अक्टूबर से शुरू किया है जो 5 अक्टूबर तक चलेगा महास्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन किसान नेता श्री शुक्ल ने मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल व पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक गोरखपुर मंडल गोरखपुर को एक पत्र स्टेशन अधीक्षक नौतनवा को दिनांक 28/ 9 /23 को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया था कि नौतनवा रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात को बहाल करने हेतु 2 अक्टूबर से महा हस्ताक्षर अभियान चका शुरुआत किया इसी क्रम में किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने महाहस्ताक्षर के दूसरे दिन पहले बंद हो गई थी उन्हें चलाया जाए सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में काम करने वाले रोजी रोजगार करने वाले छात्रा अधिवक्ता व्यापारी के अलावा नेपाल से यात्रा करने वाले भारी संख्या में यात्रियों व गंभीर रोगों से ग्रसित बीमार लोग इलाज करने के लिए दूर-दूर के शहरो मेनहीजापा‌रहे। हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है यदि हमारी मांगों को रेल प्रशासन गंभीरता से नहीं लिया तो क्रमिक अनशन के रूप में आंदोलन किया जाएगा श्री शुक्ल के साथ क्षेत्र के तमाम रेल यात्री किसान छात्र एवं टूरिस्ट महिलाएं नौजवान आदि उपस्थित रहे अयोध्या विश्वकर्मा श्रीपतिशुक्ला रमेश पाठक पदम कोश मद्धेशिया सुभाष गुप्ता रामनिवास गुप्ता राधेश्याम तिवारी सदानंद राय उमेश उपाध्याय राधेश्याम राय अनिल शर्मा मुकेश तिवारी मिश्रा मुकेश मौर्यसुरेंद्रनाथ त्रिपाठीउपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared