पिछले दिनों लक्ष्मीपुर में एक शिक्षक को प्राइवेट दुकान सहज जन सेवा केन्द्र पर बाहरी लोगों के आधार बनाते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने पकड़ा था। जिन्हें बृहस्पतिवार को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। निलबंन के दौरान शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय बेरीकुण्डी से सम्बद्ध किया गया है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर द्वारा बीएसए को दिए गए पत्र के मुताबिक सतीश चन्द्र मिश्र स०अ० कम्पोजिट विद्यालय मठिया ईदू शिक्षा क्षेत्र-लक्ष्मीपुर मे कार्यरत है। इनके द्वारा आधार बनाने का कार्य किया जाता है। दूरभाष पर शिकायत मिली कि इनके द्वारा सहज जन सेवा केन्द्र पर नवीन अधार बनाने व संशोधन का कार्य किया जा रहा है। हम प्रार्थी से पैसा लेकर आधार बनाया जा रहा है। शिकायतकर्ता द्वारा की गयी शिकायत वाले स्थान पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 12 सितम्बर 2023 को लगभग 11:20 बजे दोपहर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि जन सेवा केन्द्र, डिजिटल सेवा केन्द्र, कॉमन सेन्टर एकमा डिपो लक्ष्मीपुर (संचालनकर्ता का नाम अशोक कुमार यादव ग्राम कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवा लक्ष्मीपुर) एक कमरे मे नवीन आधार बनाने व संशोधन का कार्य सहायक अध्यापक सतीश चन्द्र मिश्र कम्पोजिट विद्यालय मठिया ईदू शिक्षा क्षेत्र लक्ष्मीपुर के द्वारा छुप कर किया जा रहा था। जिन्हें मौके से पकड़ा गया।
आरोपी शिक्षक सतीश चन्द्र मिश्र को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आधार किट लैपटॉप सहित बीआरसी लाए।
पूरे मामले की लिखित सूचना विभागीय अधिकारियों को दिया गया। बीएसए ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक सतीशचन्द्र मिश्र को निलंबित करते हुए जंगल व नदियों से घिरे प्राथमिक विद्यालय बैरिकुण्डी में सम्बद्ध कर दिया गया है।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के आधार बनाने के लिए ब्लाक संसाधन केंद्रों पर आधार किट लैपटॉप शासन द्वारा मुहैया कराया गया है। जिनके संचालन के लिए क्षेत्र के शिक्षक को आधार ऑपरेटर पद पर अस्थायी तौर पर नामित किया गया है। जिनको नियमानुसार निर्धारित दर पर आधार बनाना है। आधार बनाने का कार्य बीआरसी औऱ परिषदीय विद्यालयों पर ही किए जाने का नियम है।
————————–
इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर सुदामा ने कहा कि शासनादेश के विरुद्ध शिक्षक सतीशचंद्र मिश्र सहज जन सेवा केंद्र एकमा लक्ष्मीपुर पर आधार बना रहे थे। जिन्हें मौके से पकड़ा गया था। जिसकी आख्या विभागीय अधिकारियों को दी गई है।
https://youtu.be/VIqIOY4CEpg?feature=shared
———–————
इस सम्बंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आधार बनाने में शिक्षक सतीश चंद्र मिश्र द्वारा घोर अनियमितता की जा रही थी। जिसके बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया है।