महराजगंज जनपद के राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा के जिला प्रभारी विवेक कुमार मिश्र के मनोनयन पर क्षेत्र के लोगो में खुशी ब्याप्त है । स्थानीय लोगो ने मिष्ठान वितरण कर खुशी इजहार करने के साथ मिश्र को मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया है ।
राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा के मंडल प्रभारी मोनू प्रजापति के द्वारा महराजगंज जनपद के बकैनिहा हरैया निवासी विवेक कुमार मिश्र को महराजगज जनपद के राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा के प्रभारी पद पर नियुक्त किया है।
मिश्र को राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा का प्रभारी बनाए जाने पर विधायक प्रतिनिधि राघव पांडेय मस्तु, जिला अध्यक्ष अर्जुन यादव,गया प्रजापति,सुधीराम शर्मा,रामु पासवान,श्याम मिलन वर्मा अभिनव विश्वकर्मा,अमन मिश्र,गंगा शरण मिश्र ,ग्राम प्रधान पुजारी शुक्ल, अशोक शर्मा,बहोरन, अदालत,गणेश समेत सैकड़ों लोगो ने बधाई दिया है ।