जब तक हमारी मांगों पर यथोचित विचार करके समाधान नही निकलेगा तब तब तक लखनऊ निर्देशालय पर चलेगा धरना प्रदर्शन:दिनेश सिंह

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

*मांगों के समाधान तक हर कीमत चुकाने को तैयार हैं: दिनेश*


*जौनपुर।* उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ द्वारा शिक्षा निदेशक लखनऊ के यहां चल रहे धरने को सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि आज जब तक हमारी मांगों पर यथोचित विचार करके समाधान नहीं निकला गया तब तक शिक्षा निदेशक लखनऊ का कार्यालय छोड़ा नहीं जाएगा। इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़ेगी, आज हम लोग तैयार हैं। धरने का ज्ञापन लेने के लिए शिक्षा निदेशक धरनास्थल पर आए लेकिन ज्ञापन नहीं दिया गया। साथ ही कहा गया कि यह संघर्ष अब जारी रहेगा जब तक की उचित निर्णय नहीं लिया जाएगा। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि आज हम यहां पर आर—पार की लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं। सरकार के बहकावे में बहुत आ चुके हैं। जौनपुर की तरफ से 50 लोगों में धरने में भाग लिया है। इस अवसर पर जिला मंत्री लाल बहादुर विश्वकर्मा, अम्बर कुमार, सुधेन्दु सिंह, विनोद सिंह, रत्नेश शर्मा सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared