आगामी महराजगंज महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने मंच निर्माण, विद्युत, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग, प्रवेश एवं निकास मार्ग सहित सभी तैयारियों का गहन निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि 31 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले महोत्सव में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि महोत्सव जिले की संस्कृति, लोककला एवं स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। अतः सभी अधिकारी समन्वय एवं गंभीरता के साथ कार्य करें, जिससे आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
उन्होंने पेयजल एवं विद्युत विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि पूरे स्थल पर निर्बाध आपूर्ति बनी रहे। नगर पालिका को परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों की नियमित साफ-सफाई तथा कचरा निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अग्निशमन विभाग को आवश्यक उपकरणों सहित तैयार रहने और पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय ने विभिन्न आयोजनों के लिए नामित नोडल अधिकारियों से विस्तार से प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी अपने दायित्वों को अच्छी तरह समझ लें और सुनिश्चित करें कि सभी कार्यक्रम सुचारु तरीके से संपन्न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव जिले की पहचान को नई ऊंचाई प्रदान करेगा। यह आयोजन न केवल स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करेगा, बल्कि पर्यटन एवं आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा एवं तत्परता से निभाए ताकि महोत्सव में आने वाले आगंतुकों को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक वातावरण प्राप्त हो।
जिलाधिकारी ने खोया पाया, अग्निशमन, स्वास्थ्य कैंप, पार्किंग और बैरिकेडिंग को लेकर भी निर्देशित किया।








