लक्ष्मीपुर ब्लाक के गांव रामनगर में पीएम आवास के लाभार्थी से रूपए वसूली
…https://youtube.com/watch?v=Y_tzwowMNPw&feature=share
वीडियो वायरल को लेकर जांच करने पहुंची उच्चस्तरीय टीम
-रामनगर में आवास के नाम पर बीस हजार घूस का
—- समझौता कराने गए दलालो पर भारी पड़ा लाभार्थी
—– लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम रामनगर का मामला
लक्ष्मीपुर।
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर में आवास के नाम पर ग्राम प्रधान दयावंती के देवर प्रधानप्रतिनिधि गौतम पासवान द्वारा आवास के लाभार्थी से बीस हजार रुपया वसूलने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ग्राम प्रधानप्रतिनिधि लाभार्थी आरती के खाते में आए हुए आवास की पहली किस्त निकलने के बाद बीस हजार रुपया यह कहते हुए वसूल रहा है कि यह पैसा नहीं देंगे तो दूसरी किस्त नहीं आएगी आगे अधिकारीयों को देना पड़ता है। प्रधानप्रतिनिधि के उक्त कार्य प्रणाली की वीडियो रिकॉर्डिंग किसी शख्स ने बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर एवं दिया जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पीड़ित लाभार्थी ने जिलाधिकारी को सोमवार को आवास के नाम पर प्रधानप्रतिनिधि द्वारा बीस हजार रुपया वसूलने के मामले को लेकर पीड़ित लाभार्थी आरती और उनके पति रामहित ने एक लिखित शिकायत पत्र देकर प्रधान व प्रधानप्रतिनिधि पर कार्रवाई करने की मांग करते हुवे रुपया वापस दिलाने की मांग किया था। कुछ लोग लाभार्थी के घर पहुँचकर मामले में समझौता कराने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन लाभार्थी कार्रवाई की मांग पर अड़ा रहा।