एसटीएफ अधिकारी बताकर लूट करने वाला, पुलिसिया कानून से ईनामी अपराधी काफी समय खेल रहा था पिकोल:आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल-देखे एसपी महराजगंज ने किया खुलासा-अर्जुन जायसवाल का रिर्पोट

काफी दिनो से फरार चल रहा ईनामिया अपराधी एसपी महराजगंज के पुलिसिंग ब्यवस्…

दस हजार का एक ईनामी वांछित अभियुक्त को कोल्हुई पुलिस ने धर दबोचा

खुद को एसटीएफ अधिकारी बताकर करता था, लूट

महराजगंज पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशानुसार जनपद में एंटी रोमियों, ऑपरेशन चियर्स, संदिग्ध व्यक्तियों, व अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक दस हजार रुपये के ईनामी वांछित अभियुक्त को कोल्हुई पुलिस ने धर दबोचा। उसकी पहचान दीनदयाल राजभर पुत्र गुलाब चन्द्र निवासी जंगल तुलसीराम विछिया खजुरिया थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। गिरोह में शामिल सात अपराधियों को पूर्व में महराजगंज पुलिस जेल भेज चुकी है। साथियों की गिरफ्तारी के बाद से दीनदयाल राजभर फरार चल रहा था। इसके खिलाफ दस हजार रुपये का ईनाम भी महराजगंज पुलिस ने रख रखा था। आज दिनाँक 24 मार्च दिन शुक्रवार को फरेंदा क्षेत्र के गोरखपुर सोनौली हाईवे पर भारीवेशी मोड़ के जंगल के किनारे से दीनदयाल राजभर को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान थानाध्यक्ष कोल्हुई महेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक संदीप यादव, कांस्टेबल रवि प्रकाश, हेड कांस्टेबल मंजेश यादव, कांस्टेबल शंकर, कांस्टेबल इंद्रजीत कुमार राजभर, व चालक चंद्रभूष मौर्या, दयाल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared