समय से बकाया कर जमा न होने पर देना होगा पैनल्टी – पंकज सिंह एआरटीओ
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती में लगभग 28000 व्यवसायिक वाहन पंजीकृत है, जिसमें से लगभग 3450 वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहन का मार्ग कर जमा नही किया गया है जिस पर लगभग 12 करोड़ की देनदारी है। माह फरवरी-मार्च में उक्त बकायेदार वाहन स्वामियों के विरूद्ध पंजीकृत डाक के माध्यम से डिमाण्ड नोटिस प्रेषित किये गये है, वर्तमान में भी लगभग 3 हजार वाहन स्वामियों ने अपने वाहन का मार्ग कर जमा नही किया है। 3 हजार बकाया वाहन स्वामियों से अधिकतम बकाये वाले 1 हजार वाहन स्वामियों के विरूद्ध चल-अचल सम्पत्ति/भू-राजस्व के माध्यम से मार्ग कर जमा कराये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदया बस्ती को वसूली पत्र प्रेषित कर दिया गया है। तत्पश्चात अमीनों द्वारा घर-घर जाकर वसूली पत्र में निहित वसूली की जायेगी। सभी बकायादार वाहन स्वामियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया जाता है कि बकाया कर की धनराशि अधिकतम 3 कार्य दिवसों में जमा कर दे अन्यथा की स्थिति में अवशेष वाहन स्वामियों के विरूद्ध भी वसूली पत्र जारी कर दिया जायेगा। साथ ही अवगत कराना है कि यदि बकाया में निहित वाहन स्वामियों द्वारा 3 कार्य दिवसों में अन्दर अपने वाहन का बकाया कर जमा की जाती है तो मार्ग कर की पेनाल्टी पर यथा सम्भव छूद प्रदान की जायेगी।
समय से बकाया करे जमा: न जमा होने पर देना होगा पैनल्टी – पंकज सिंह एआरटीओ-सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin