ग्राम सुरक्षा अधिकारी हैं चौकीदार निचलौल एसओ ने की बैठक बेहतर कार्य करने का दिया निर्देश-अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट

अर्जुन जायसवाल पुरंदरपुर महाराजगंज

ग्राम सुरक्षा अधिकारी हैं चौकीदार निचलौल एसओ ने की बैठक बेहतर कार्य करने का दिया निर्देश

निचलौल कोतवाली में चैत्र नवरात्रि और रमजान को लेकर एसओ ने की ग्राम सुरक्षा अधिकारी के साथ बैठक,

निचलौल थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता की अध्यक्षता में चौकीदारों की बैठक हुई। बैठक में थाने के सभी चौकीदार मौजूद रहे। एसओ ने चौकीदारों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इन पर अमल करने पर जोर दिया। एसओ आनंद गुप्ता ने कहा कि पुलिस विभाग में चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वह बाहर से आने जाने वालों पर नजर रखें। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पूर्व व वर्तमान में उत्पन्न विवाद व पुरानी रंजिश के संबंध में सूचना एकत्र कर उस पर प्रभावी अंकुश एवं आवश्यक कार्रवाई करें।

ग्राम प्रशासन और पुलिस के बीच की कड़ी चौकीदार हैं। उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार गांवों में सक्रिय रहें। एसओ ने कहा कि चौकीदार वास्तव में ग्राम सुरक्षा अधिकारी हैं। वही आगामी चैत्र नवरात्रों व रमजान को लेकर एसओ आनंद गुप्ता ने चौकीदारों के साथ बैठक करते हुए उन्हें बताया कि चैत्र नवरात्रि व रमजान के चलते सभी लोग शांति सौहार्द के साथ अपने-अपने त्यौहार मनाएं। इस दौरान एसओ निचलौल आनंद गुप्ता, चौकी इंचार्ज शितलापुर मनीष पटेल, चौकी इंचार्ज बहुआर विवेक सिंह, उपनिरीक्षक अनिल राय, बीपीओ बड़ी संख्या में थाने के चौकीदार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared