कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनो के चेहरे पर दिखी खुशी: लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर हुआ वितरण-अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट

अर्जुन जायसवाल पुरंदरपुर महाराजगंज

कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनो के चेहरे पर दिखी खुशी

दिव्यांगजनों को उपकरण देकर प्रोत्साहित करते: जिला दिव्यांग सशक्तिकरण शांत प्रकाश श्रीवास्तव

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के सभागार में सरकार द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है । लक्ष्मीपुर ब्लॉक के सभागार परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण फिटमेंट शिविर में दिव्यांगजनों को उपकरण दिला कर प्रोत्साहित किया।

जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि इससे दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की मंशा है कि प्रत्येक दिव्यांगजन कृत्रिम अंग उपकरण द्वारा लाभ ले सकें इसी क्रम में लक्ष्मीपुर ब्लॉक परिसर में 19 दिव्यांगजनों का पंजीकरण कर उनको उनके आवश्यकता अनुसार नकली हाथ पैर दिया गया। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी शान्त प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉकों में चिन्हित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण योजना का लाभ दिया जा रहा है।इसी के तहत आज फरेंदा ब्लॉक परिसर में 19 दिव्यांग जनों का पंजीकृत कर कृत्रिम अंग प्रदान किया गया।

इस मौके पर शांत प्रकाश श्रीवास्तव के साथ स्पेशल एजुकेब अवधेश पाल, दीपू चौरसिया, पंकज चौहान, एडीओ समाज कल्याण विभाग ऋषिकेश, गौहरपुर प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी, अचलगढ़ रामप्रसाद, लक्ष्मीपुर कैथवलिया दिनेश त्रिपाठी उर्फ हजारी बाबा, दिव्यांगजन लाभार्थियों में हरिद्वार बसंतपुर करमहवा, विजय बड़हरा कन्हई, हरीराम रामनगर, सौरभ भगवानपुर, कल्पनाथ यादव बेलवा बुजुर्ग, शिवप्रसाद हथियागढ़, एवं ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared