अर्जुन जायसवाल पुरंदरपुर महाराजगंज
विद्युत उपकेंद्र लक्ष्मीपुर से गुमराह करके SSO पारस यादव फरार बीईओ के तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र लक्ष्मीपुर में कार्यरत एसएसओ पारस यादव दिनाँक 17 मार्च दिन शुक्रवार को समय लगभग साढ़े तीन बजे विद्युत उपकेंद्र लक्ष्मीपुर से पदाधिकारियों को चकमा देकर फरार होने पर खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर के तहरीर पर पुरन्दरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। जगचर्चा कि सुने तो बिजली कर्मियों के कामकाज ठप करने पर शासन प्रशासन को विद्युत उपकेंद्रों की निगरानी के लिए निर्देशित किया गया था। वही 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र लक्ष्मीपुर पर नियुक्त एसएसओ लक्ष्मीपुर पारस यादव पदाधिकारियों की निगरानी में थे। किसी बात को लेकर नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव व खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर अगनित कुमार से अभद्र व्यवहार करने लगें। थोड़ी देर बाद यह पता चला कि एसएसओ पारस यादव सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। बीईओ लक्ष्मीपुर ने पुरन्दरपुर थाने में एक शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिसपर एसओ पुरन्दरपुर उमेश कुमार ने एसएसओ पारस यादव पर मुकदमा दर्ज किया।