एक मात्र रिहायशी झोंपड़ी जलकर हुआ खाक नगदी समेत लाखों की क्षति परिवार हुआ बेघर

 एक मात्र रिहायशी झोंपड़ी जलकर हुआ खाक नगदी समेत लाखों की क्षति परिवार हुआ बेघर

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महाराजगंज 

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ख़ालिकगढ़ टोला बीरबल में सोमवार की देर शाम लगभग 6 बजे धुंइहर से अचानक आग लग गई। जिससे झोपड़ी में रखा विस्तर आभूषण व जरूरतमंद समान जलकर खाक हो गया। साथ ही 9 बकरी व 6 बकरी के बच्चे व 27 हजार नगद जलकर खाक हो गया। जब इसकी जानकारी राजस्व हल्का लेखपाल को हुई तो कोटेदार के माध्यम से तत्काल गेंहू व चावल पीड़ित परिवार को मुहैया कराया साथ ही 3 कंबल पीड़ित परिवार को दिया। इस सम्बंध में राजस्व लेखपाल ने बताया कि पीड़ित को हर सम्भव मदद किया जाएगा। अहेतुक राशि के लिए शासन को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared