मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति आनलाइन मे दिखा प्रधानो को गड़बड़झाला; नियमो के बदलाव पर प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार पर बिफरे प्रधान -पंहुचे ब्लाक मुख्यालय -बीडीओ को दिया ज्ञापन -आनदोलन की तैयारी

 मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति आनलाइन मे दिखा प्रधानो को गड़बड़झाला; नियमो के बदलाव पर प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार पर बिफरे प्रधान -पंहुचे ब्लाक मुख्यालय -बीडीओ को दिया ज्ञापन -आनदोलन की तैयारी 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर महाराजगंज 

मनरेगा हाजिरी को ऑनलाइन किये जाने का प्रधान संगठन ने किया विरोधमांगें पूरी नहीं होने पर प्रधान संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी

पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की हाजिरी ऑनलाइन किये जाने का महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड के प्रधान संगठन ने मंगलवार को एक बैठक कर इसका विरोध किया है। तथा सरकार के इस नीति को वापस लिये जाने की मांग की है। प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कि सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत होने वाले हर कार्य की हाजिरी ऑनलाइन किया गया है। जो उचित नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत होती है, जिसके कारण कार्य योजना को क्रियान्वित करना सम्भव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब काम ही नहीं होंगे तो मनरेगा मजदूरों को वर्ष भर में सौ दिन का रोजगार कैसे मिलेगा। ऐसे में सरकार को नरेगा के कार्य करवाने की योजना सरकार वापस लेना चाहिए। जिसको लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रधान संघ ने ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश चौधरी के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हाजिरी ऑनलाइन की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की। प्रधानों ने एनएमएमएस प्रणाली से हाजिरी पर रोक लगाने, मनरेगा से कराए गए सभी विकास कार्यों का शीघ्र भुगतान करने और प्रत्येक ग्राम पंचायत का मस्टर रोल शून्य करने की मांग की। मांगें पूरी नहीं होने पर प्रधानों ने आंदोलन की चेतावनी दी। प्रधानों ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत मनरेगा के कार्यो को एनएमएमएस करने का आदेश शासन से प्राप्त हुआ है। जबकि विकास खंड के अधिकतर ग्राम पंचायतो में मोबाइल नेटवर्किंग सही से संचालित न होने के कारण एनएमएमएस नही हो पा रहा है। ऐसी दशा में एनएमएमएस से उपस्थिति दर्ज करने में मनरेगा के कार्य बाधित होंगे और मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। प्रदर्शन से पहले ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान संघ की बैठक हुई। इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, रामदेव साहनी, ओहब, शमशेर, रामबेलाश, रामनाथ वर्मा, योगेंद्र सहानी, दिनेश त्रिपाठी उर्फ हजारी बाबा, प्रभुदयाल, पारसनाथ, कमलेश साहनी, अंगद यादव, नुरुल होदा, रविकांत चौधरी,समसेर अली,रामप्केरसाद , दर्जनों प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared