सिपाही बना दरोगा थानाध्यक्ष ने दी बधाई और की विदाई
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी चौकी पर तैनात 2019 बैच के सिपाही विनय गौतम पुत्र सुमिरन प्रसाद
निवासी मकनपुर जिला भदोही का 2023 में दरोगा पद पर चयन हुआ वही पीटीसी सीतापुर में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया । जिसको लेकर आज कोल्हुई थाना परिसर में थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस की संयुक्त टीम व सम्भ्रानत व्यक्तियों द्वारा फुल माला पहनाकर अंगवस्त्र देकर मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया की विनय बहुत ही मेहनती और संघर्षशील सिपाही थे इन्होने ड्यूटी करते हुए यह उपलब्धि हासिल किया है यह बधाई के पात्र है । इस मौके पर उपनिरीक्षक रामरतन यादव, उपनिरीक्षक जयप्रकाश, उपनिरीक्षक उमाकांत सरोज, उपनिरीक्षक, संदीप यादव, उपनिरीक्षक संतोष कुमार
सेराज अहमद, दिनेश रौनियार, अबरार, मोजम्मील, इंसाफ, रोहित, फिरोज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।