सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती
बस्ती जनपद के रामनगर रेंज के एक गांव में एक संदिग्ध परिस्थितियों में हिरन की मौत हो जाने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग ने हिरण के मौत का कारण जानने के लिए पशु चिकित्सालय में भेज दिया पीएम के लिए।
बृहस्पतिवार को चार बजे में रामनगर रेंज के वीट आमा टिनिच के ग्राम बरहुआ में कुत्तों के काट लेने के कारण एक हिरन गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे गांव के कुछ लोगो ने रस्सी से बाध कर सूचना डीएफओ बस्ती को दिया।
डीएफओ बस्ती ने बनक्षेत्राधिकारी एपी सिंह बस्ती को दिया लेकिन बस्ती रेंज में घटना न होकर रामनगर रेंज का निकला।जिसकी सूचना रेंजर रामनगर को दिया गया।देर रात्रि तक बनक्रमियो के समय से श पंहचने के कारण घायल हिरन की मौत हो गई।
जब की वायरल वीडियो में स्पष्ट है कि हिरण के गले में मोटी रस्सी का फंदा पड़ा हुआ था। वन विभाग टीम द्वारा मृत हिरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है रेंजर रामनग का इस संबध मे कहना है की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। लेकिन जो भी दोषी होगा जांच कर कार्रवाई होगा।