सोंधी ग्राम प्रधान ने जलवाया अलाव ; ग्रामीणों को मिल रहा ठंडक से राहत

 

सोंधी ग्राम प्रधान ने जलवाया अलाव ; ग्रामीणों को मिल रहा ठंडक से राहत 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोंधी पड़ रही कड़ाके की ठंड देखते हुए ग्राम प्रधान अरुण चौधरी ने गांव में चुने हुए दर्जनों स्थानों पर लकड़ी गिरवाकर अलाव जलवाया। जलते अलाव को तापकर गांव के लोग ग्राम प्रधान के कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ससोंधी की ग्राम प्रधान अरुण चौधरी ने कड़ाके की ठंड देखते हुए अलाव जलाकर लोगों को ठंड से राहत दी है। ग्राम प्रधान ने गांव के दर्जनों स्थानों पर लकड़ी गिराकर अलाव जलाया है। ग्रामीणों ने तापकर अपनी ठिठुरन को दूर की ग्राम प्रधान अरुण चौधरी ने लोगों से कहा यदि और लकड़ियों की जरूरत पड़े तो बेहिचक कहे। ठंड किसी को भी नही लगनी चाहिए। गाँव के बुजुर्ग ग्रामीणों ने दोनों हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया।््

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared