बस्ती मुंडेरवा पुलिस ने तीन सिरफरे आशिक को किया गिरफ्तार: राह चलने वाली लड़कियों पर अश्लील फब्तियां, इशारे कर रहे थे-सिद्वार्थ शुक्ला बस्ती ब्यूरो

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती

बस्ती जनपद के मुंडेरवा पुलिस ने तीन मजनुओ पर कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के मजनुओ में दहशत पैदा कर दिया है कि समय रहते सुधर जाए नही तो बाकी मजनुओं का यही हाल होगा ।

मुंडेरवा थाना क्षेत्र के सड़क पर चलने वाली लड़कियों पर तीन मजनु अश्लील फब्तियां करने के साथ अश्लील संकेत कर रहे थे ।सड़क सुरक्षा व होली पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस गश्त कर रही थी ।उसी दौरान तीन मजनू भी अपने अय्याश बाजी का काम कर रहे थे की मुंडेरवा पुलिस ने दबोच लिया।तीनो मजनुओ पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared