महराजगंज जनपद के टेढी ग्राम पंचायत में सैंकड़ों शौचालय घोटाला का हाल; सख्त योगी सरकार में नही कर पाए वसूली जिम्मेदार -नौतनवा तहसील के टेढी गांव का मामला

 महराजगंज जनपद के टेढी ग्राम पंचायत में सैंकड़ों शौचालय घोटाला का हाल; सख्त योगी सरकार में नही कर पाए वसूली जिम्मेदार -नौतनवा तहसील के टेढी गांव का मामला

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
गजेंद्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत लाभार्थियों को मिलने वाला सैकड़ों शौचालय का बजट ग्राम पंचायत टेढी मे जिम्मेदार अधिकारी से लेकर प्रधान डकार गए थे । ग्रामीणों के मांग डीएम महराजगंज ने जांच कराया तो शौचालय घोटाला का खूला पोल । जिसमे रिकवरी का आदेश डीएम महराजगंज ने दिया था । लेकिन वर्ष भर से अधिक समय बित गया। लेकिन नौतनवा तहसील के जिम्मेदार अधिकारी घोटाला हुए शौचालय के बजट की वसूली योगी सरकार में नही कर पाए। जिसके संबध ग्रामीण तहसील दिवस पर शिकायत पत्र देकर समय समय पर माग भी कर रहे हैं । लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन है।

लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत टेढी मे भारत सरकार के प्रमुख योजन स्वच्छता मिशन के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 12000 रूपए के दर से शौचालय निर्माण का बजट मिलना था।लेकिन ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव व प्रधान समेत लाभार्थियों को बजट न देकर निर्माण कराने के नाम पर फर्म दिखाकर बजट की सफाई कर दिया था । जिसमे ग्रामीणों ने ं।  नवासी लाख रूपए का शौचालय घोटाला का आरोप लगाते हुए डीएम महराजगंज को शिकायत पत्र दिया था।

जिस पर डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराया।जांच काफी लंबा चला।जांच 31 लाख 32000 हजार रुपए का शौचालय घोटाला का खूला पोल। जिसमे जिला के जिम्मेदार अधिकारी ने तीन सचिव समेत प्रधान कुसमावती देवी पर रिकवरी का आदेश जारी करते हुए नौतनवा तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों को वसूली के लिए सौप दिया था।

सचिव तो रूपए का रिकवरी कर रहे है । लेकिन ग्राम प्रधान टेढी कुसमावती देवी के हिस्से में आने वाला सैकड़ों शौचालय के घोटाला की राशि वर्ष भर में जिम्मेदार अधिकारी वसूली नही कर पा रहे है । जिसे नौतनवा तहसील के जिम्मेदार अधिकारी ठंडा बस्ता में डाल दिया है।

ग्राम पंचायत टेढी निवासी शैलेश,राजकुमार ,सीताराम आदि ने तहसील दिवस पर शिकायत पत्र देकर मांग किया है कि शौचालय घोटाला की वसूली ग्राम प्रधान के संपत्ति को निलाम कर किया जाए।

इस संबध में उपजिलाधिकारी नौतनवा दिनेश कुमार मिश्रा कहना है मामला तहसीलदार से संबधित है ।लेकिन बैधानिक कार्रवाई जल्द से जल्द कराकर वसूली होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared