पुरंदरपुर थाना के गांव मानिक तालाव टोला भोतहा में एक विवाहिता को मारपीट कर हत्या कर देने के मामले में पुरंदरपूर पुलिस ने मृतक बेटी के पिता के तहरीर पर मारपीट करने समेत हत्या का केस दर्ज कर ससुरालियों को तलाश रही थी । मंगलवार को ससुराल बाहर भागने के लिए मोहनापुर ढाला पर वाहन का इंतजार कर रहे थे ।तब तक पुरंदरपुर पुलिस को सूचना मिल गई।मौके पर पुलिस पंहुच कर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
ग्राम पंचायत श्रीनगर टोला इलाहाबास थाना कोल्हुई का रहने वाला मृतक बेटी के पिता सुन्नर सहानी ने 6 फरवरी को पुरंदरपुर थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया था की पुरंदरपुर थाना के गांव मानीक तालाब टोला भोतहा निवासी बिद्यासागर,श्रीनिवास,बिद्यमान,बिन्ध्यवासीन,बहुता देबी आदि के द्वारा अपने बहु सीमा 28वर्ष को 5/6फरवरी की रात्रि में मारपीट कर गालियां देते हुए साड़ी के फंदे से नींबू के पेड़ में लटका दिया था ।जिससे सीमा की मौत हो गई थी ।
पुरंदरपुर पुलिस विवाहिता का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेजने के साथ आरोपियों पर केस दर्ज कर तलाश रही थी । जिन्हें मंगलवार को सुबह में मोहनपुर ढाला पर एसओ उमेश कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव,शैलेष सरोज,प्राची चौबे ने गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है